ब्रेकिंग: RS मिर्झा को एक और अतिरिक्त प्रभार… कटघोरा के साथ संभालेंगे पोड़ी…

749

कोरबा। जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ राधेश्याम मिर्झा को पोड़ी उपरोड़ा का अतिरिक्त प्राभार सौंपा गया हैं। पोड़ी के जनपद सीईओ बीएस राज छूट्टी में चले गए हैं।

बता दें कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा, घुरवा अऊ बाड़ी का सफल क्रियान्वयन न होने से नाराज अधिकारियों ने परफार्मेंस के आधार पर सीईओ को पदस्थ कर रहें हैं। इस कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा के सीईओ बीएस राज को छुट्टी में भेजकर उनके स्थान पर सबके साथ सबका विकास करने वाले मंडल संयोजक को कटघोरा जनपद के बाद पोड़ी का भी प्रभार सौंपा गया हैं। बहरहाल श्री मिर्झा के सीईओ बनने के बाद शासकीय योजनाओं में गति के आसार हैं।