ब्रेकिंग : SHO दीपका लाइन हाजिर ..SP ने जारी किया आदेश

0
768

कोरबा। एसपी ने दीपका एसएचओ को लाइन भेज दिया है । सिंगल ऑर्डर जारी होने के बाद पुलिस प्रशसान में खलबली मच गई है।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने गुरुवार को दीपका थाना प्रभारी तेज कुमार यादव को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यंत तक पुलिस लाइन कोरबा संबंध किया है। हालांकि अभी दीपका थाना अभी किसी की पोस्टिंग नही हुई है। सिंगल ऑर्डर जारी होने के बाद कई तरह की चर्चा सुर्खियां बटोर रही है।