ब्रेकिंग: SP की खोजी टीम ने 130 गुम मोबाइल खोज  लौटाया वापस… मोबाइल मालिकों के चेहरों पर लौटी खुशियां…

295

कोरबा। जिले में गुम हुए मोबाइल की शिकायतों पर साइबर सेल ने पतासाजी की और 130 मोबाइल खोज निकाले। उनका इस्तेमाल कर रहे लोगों से संपर्क कर मोबाइल लौटाने को कहा गया। बुधवार को जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इसे मूल मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल पाकर सेलफोन मालिको के चेहरे में खुशियां लौट आई।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर कुल 130 नग मोबाइल लौटाए। लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है,मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर काफी खुश हुए और जिन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया पुलिस अधीक्षक के रूप में कोरबा जिले में पदस्थापना के पश्चात संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे ।  पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज प्रारंभ की गई। लगभग 1 महीने के कठिन परिश्रम से कुल 130 नग मोबाइल रिकवर करने में सफलता मिली । उक्त मोबाइल छ.ग. राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ ओडिशा , मध्यप्रदेश,राजस्थान,तमिलनाडु , कर्नाटक  से खोजे गए हैं । लौटाए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपए है।

 

उल्लेखनीय है कि सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान चलाया जाता रहा है । इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं ।

वीडियो..