कोरबा। टीपी नगर नया बस स्टैंड के बस मालिक और संचालकों ने मुकेश जायसवाल और उनके गुर्गों पर अवैध वसूली और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। बस मालिको ने सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है साहब बस स्टैंड में हो रही गुंडागर्दी पर रखिये ध्यान।
बता दें कि टीपी नगर नया बस स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद फिर गहराते जा रहा है। बस मालिक अविनाश शर्मा, केसर स्वामी, संतोष खंडे एवं अन्य बस मालिकों ने सीएसईबी चौकी पहुंचे लिखित शिकायत कर कहा है कि मुकेश जायसवाल अपने साथी संतोष राव, बृजेश त्रिपाठी व उनके साथियों द्वारा बस मालिक से अवैध वसूली कराया जा रहा। वसूली से मना करने पर पर बस मालिकों के साथ गाली गलौज की जा रही है। बस मालिक मुकेश जायसवाल एवं वसुलीबाज साथियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।