कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में बाइक सवार युवकों ने गोली चलकर फरार हो गए है। कोयलांचल क्षेत्र में चली गोली से क्षेत्र में खलबली मच गई है।
बता दें कि दीपका थाना क्षेत्र के जीटीपी पेट्रोल पंप के समीप संचालित गोबरघोरा पेट्रोल पम्प में दो बाइक सवार युवकों ने बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास किया। हालांकि की पेट्रोल पंप के कर्मचारी की सुझबूझ से रकम लूटने में लुटेरे तो नाकाम रहे पर कर्मचारी पर गोली चलाने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है।
वर्सन
कटघोरा रोड में गोबरघोरा पेट्रोल पंप संचालित है। जंहा आज दोपहर 3 बजे के करीब लाल रंग के पल्सर में आकर कर्मचारी के बैग को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान लूट में असफल होने पर लुटेरों ने गोली चलाई है। घटना के बाद नाकेबंदी शुरू कर जांच की जा रही है।
अविनाश सिंह, प्रभारी थाना दीपका
देंखें विडियो…