The Duniyadari: अलवर: चोर आजकल भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. वैसे तो आए दिन मंदिरों में चोरी के मामले सामने आते हैं. लेकिन राजस्थान के बारां जिले के गणेश मंदिर में दिनदहाड़े हुई चांदी की छत्र चोरी की घटना इस समय पूरे हर जगह में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यहां के एक मंदिर से चांदी की छत्र चोरी हो गया. चोरी के बाद जब मंदिर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो कुछ ऐसा दिखा कि लोगों के होश ही उड़ गए.
गणेश मंदिर के इस वीडियो में दिखा कि पहले चोर मंदिर में दाखिल हुआ. फिर वह किसी भक्त की तरह हाथ जोड़कर भगवान की पूजा करने लगा. थोड़ी ही देर में उसने दाएं बाएं देखा और भगवान के दो छत्र चुराकर निकल गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है.
मंदिर के पुजारी ने जब छत्र गायब देखे तो उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग को चेक किया. इस दौरान मंदिर में चोर चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया. इस पर मंदिर के पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में चोर साफ तौर पर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है.