भड़काऊ बयानों पर घिरी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द करेंगे सरेंडर

5

The Duniyadari : रायपुर। समाज विरोधी व भड़काऊ बयानबाज़ी को लेकर विवादों में आए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द ही कानून के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। लंबे समय से पुलिस की नज़र से दूर रहने के बाद उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सामने आकर कहा कि वे न तो भागने वाले हैं और न ही डरने वाले। बघेल ने खुद को “छत्तीसगढ़ माटी का बेटा” बताते हुए कहा कि वे यहीं रहेंगे और न्याय के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। उनके सरेंडर की चर्चा इस हफ्ते के भीतर तेज हो गई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों की पुलिस उन पर निगरानी बढ़ा चुकी है और कई स्थानों पर दबिश भी दी जा चुकी है।