सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें डांस करते समय लोगों को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जा रही है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स डांस करते हुए अचानक जमीन पर गिर जाता है और फिर उसकी हार्ट अटैक से मौत हो जाती है.
दरअसल, वायरल वीडियो वाराणसी का है. शहर के बड़ी पियरी इलाके के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा (40) अपने साले के लड़के यानी भतीजे की शादी में मंडुआडीह गया था. यहां बारात निकल रही थी. बारात लखनऊ जाने वाली थी. दूल्हे के सभी रिश्तेदार ढोल पर नाच रहे थे. फूफा मनोज भी डांस करने लगे. मनोज 5-7 मिनट डांस करते ही जमीन पर गिर पर पड़े. और देखते ही देखते 5 सेकेंड से भी कम समय में उनकी मौत हो गई
शादी में डांस करते समय एक व्यक्ति की मौत.
लगातार सामने आ रही यह घटनाएं कहीं कोई बड़ा संकेत तो नहीं..? #Varanasi #viralvideo pic.twitter.com/o9NatAzKIF
— Sohit Trivedi (@SohitSharma05) November 29, 2022
जौनपुर में शिव बने कलाकार की मौत
हाल ही में यूपी के जौनपुर जिले में रामलीला में भगवान शिव का अभिनय करते समय युवक अचानक गिर गया और मंच पर ही उसकी मौत हो गई. दरअसल, मामला मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बेलासिन गांव था. 45 साल के राम प्रसाद उर्फ छब्बन पांडेय भगवान शिव का अभिनय करते समय मंच पर गिर गया. जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन से आसपास बैठे साथी कलाकारों उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.