The Duniyadari : बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान गांव में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले 52 वर्षीय देवलाल मरकाम ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह पत्नी के कथित संबंध और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे द्वारा भगाकर ले जाने की बात लिखी है। इसी बदनामी और मानसिक तनाव से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
मृतक का बड़ा भाई देवनाथ मरकाम, जो दिव्यांग है और गांव में सिलाई का काम करता है, ने बताया कि देवलाल लंबे समय से परेशान चल रहा था। जेब से मिले पत्र में उसने लिखा कि उसकी पत्नी अनिता मरकाम का गांव के किराना दुकान संचालक दद्दू कौशिक से संबंध था। इस मामले में पहले गांव की पंचायत भी हुई थी, मगर उसके बाद भी आरोपी युवक मृतक की पत्नी को लेकर भाग गया।
गांव में आक्रोश, परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस
देवलाल की मौत के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सामूहिक रूप से एसपी कार्यालय पहुंचे और सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी और आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उनका आरोप है कि पुलिस भाजपा नेता के बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है और मामले को दबाया जा रहा है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजन का कहना है कि महिला के लापता होने के बाद समय रहते कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। यहां तक कि आत्महत्या की घटना के बाद भी मामला दर्ज करने में टालमटोल की गई। इस रवैये को लेकर पुलिस पर गंभीर लापरवाही और पक्षपात के आरोप लग रहे हैं।