The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक अजीबोगरीब हादसा हुआ। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय की गाड़ी उस समय क्षतिग्रस्त हो गई जब पार्किंग के दौरान अचानक एक गमला कार पर गिर पड़ा। हादसे में कार का अगला शीशा टूट गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं लगी।
घटना महात्मा गांधी परिसर स्थित पुलिस हाउसिंग सोसाइटी की है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का चालक सन्नी यादव अस्पताल के काम से लौटा था और वाहन को परिसर की पार्किंग में खड़ा कर रहा था। तभी ऊपर से एक गमला गिरा और सीधे कार के विंडशील्ड पर आ टकराया।
सन्नी यादव ने बताया कि पार्किंग के दौरान सब कुछ सामान्य था और अचानक गमला गिरने से हादसा हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गमला कैसे गिरा—खुद से या किसी ने जानबूझकर गिराया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी के अनुसार, कार को नुकसान जरूर हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना को प्राथमिक रूप से आकस्मिक माना जा रहा है, परंतु किसी तरह की शरारत या साजिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। जांच जारी है।
भाजपा नेता पवन साय ने कार को हुए नुकसान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह संतोष की बात है कि कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने परिसर में सुरक्षा इंतजाम को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस घटना ने एक बार फिर पार्किंग स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सार्वजनिक और आवासीय परिसरों में ऐसे हादसों से बचने के लिए नियमित निरीक्षण और सुरक्षा उपाय जरूरी हैं।