भाजपा ने संगठन में बड़ा फेरबदल: सभी 36 विधानसभा और जिलों के लिए नए प्रभारी नियुक्त

41

The Duniyadari : रायपुर। भाजपा संगठन ने आंतरिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संगठन विस्तार की नई रूपरेखा जारी करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग संगठन प्रभारी और सह-प्रभारी तय किए गए हैं। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य चुनावी तैयारी को तेज करना और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को और सुदृढ़ बनाना बताया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिलों और विधानसभाओं के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए यह संरचना बेहद प्रभावी साबित होगी।