भारत की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी बधाई

25

The Duniyadari : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी भारतीय टीम को जीत की बधाई

कोरबा। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

अग्रवाल ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अंत तक संघर्ष की भावना दिखाते हुए देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने विशेष रूप से टीम की एकजुटता और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि यही जज़्बा खिलाड़ियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

पूर्व मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी भारतीय टीम इसी तरह देश का नाम रोशन करती रहेगी।