भिखारी बनकर बुजुर्ग से की लाखों की ठगी, FIR दर्ज…

0
3

The Duniyadari: रायपुर- गोलबाजार इलाके में एक बुजुर्ग महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई। अज्ञात महिला और दो पुरूषों ने चंगोराभाठा निवासी 60 वर्षीय मालती यादव को झांसे में लेकर खाना खाने के बहाने पैसा मांगे फिर उसे अपने साथ आटो में बिठाकर रेल्वे स्टेशन के पास ले जाकर 25 हजार गहने और पैसे लेकर कागज की गठरी थमा कर फरार हो गए।

मालती यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रविभवन गोलबाजार में झाडू पोंछा का काम करती है। मंलवार को वह रोज की तरह काम से गोलबाजार गई हुई थी। जब वो काम से घर जा रही थी। तब रास्ते में एक लडक़ा आया और खाना खाने के लिए पैसे मांगे। मालती ने उसे 5 सौ रूपए दे दिए। जिसके बाद दो अन्य महिला, पुरूष वहां आ गए।

उसे अपने एम जी रोड से आटो में बिठाकर अपने साथ रेल्वे स्टेशन की ओर ले गए। जहां आटो में तीनों ने मालती के गहने उतार लिए और उसे रेल्वे स्टेशन के पास ले गए। जहां पर अज्ञात ने अपने अन्य साथी को रेल्वे स्टेशन में छोडऩे की बात कर मालती को गठरी थमा कर बंजारी मंदिर के पास गोलबाजार में रूकने को कहा और शाम को गठरी लेने वापस आने की बात कर वहां से फरार हो गए।

डरी सहमी बुजुर्ग उसक इंतजार में बैठी रही। शाम घर जाकर उसने उस गठरी को देखा तो उसमें रद्दी के कागज भरे थे। मालती यादव ने सारी घटना अपने बेटे को बताई। तब बेटे के साथ गोलबाजार थाना जाकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का मामला दर्ज किया है।