भिलाई-चरौदा में पार्षदों की शपथ पूरी, दोपहर बाद होगा महापौर के लिए मतदान, मेयर की दौड़ में निर्मल कोसरे आगे

0
199

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर चरोदा नगर निगम के लिए पार्षदों का शपथ ग्रहण हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी सहित छह निर्दलीय पार्षदों को जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी पार्षदों ने 5-5 की संख्या में शपथ ली है। यही 40 पार्षद और महापौर और सभापति का चुनाव करेंगे। महापौर के लिए कांग्रेस के पास जहां 19 पार्षदों सहित दो निर्दलियों के समर्थन का दावा है। तो वहीं बीजेपी के पास महज 15 पार्षद हैं। बचे चार निर्दलीय अब किस ओर जाएंगे अभी तय नहीं है। दोपहर 2 बजे के लगभग महापौर के प्रत्याशी के नामों की अधिकृत घोषणा होगी।

बता दें कि बैठक में कांग्रेस के मेयर और सभापति का नाम तय होने के बाद सभी पार्षद सोमवार सुबह भिलाई पहुंचे हैं। भिलाई चरौदा का मेयर कौन होगा, इसकी अधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि कांग्रेस से महापौर के लिए गनियारी वार्ड से पार्षद चुने गए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे का नाम सबसे ऊपर है।
वहीं सभापति के लिए कांग्रेस से कृष्णा चन्द्राकर, संतोष तिवारी और एस वेंकट रमना का नाम सामने आ रहा है। अभी तक कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद के प्रत्याशी को लेकर अपना कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

0.बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा ने बनाया नंदिनी जांगड़े को महापौर प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी का बहुमत नहीं होने के बावजूद उसने नंदिनी जांगड़े को महापौर प्रत्याशी बना दिया है। चंद्र प्रकाश पांडे को बीजेपी ने सभापति के लिए प्रत्याशी बनाया है। 40 पार्षदों वाले इस निगम में बीजेपी के पास महज 15 पार्षद हैं।