The Duniyadari : दुर्ग के स्मृति नगर क्षेत्र में गुरुवार रात एक परिवार के साथ फिल्म देखने आए एक महिला पर मॉल के भीतर छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई। जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को हुई घटना में महिलाओं के साथ आए उनके परिजनों ने विरोध जताया तो वहां मौजूद कुछ व्यक्तियों ने उन पर हमला बोल दिया। आलोचना और विरोध के बाद आरोपियों ने वहां पहुँची पुलिस पर भी हाथ उठाया, जिसमें तीन सिपाही चोटिल हो गए—एक के हाथ में फ्रैक्चर और एक की उंगली में चोट की जानकारी मिली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नामजा आरोपित (बताया जाता है—सुझित सुजीत साव) ने थिएटर में बैठने के बहाने गलत हरकत की; इसके बाद बाहर निकलते ही विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया और उन्हें थाने लाया। बाद में उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड/जेल की कार्यवाही कर दी गई।

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और घटना के कारण तथा किसी भी संभावित सहयोगियों की पहचान के लिए पूछताछ जारी रखी है। स्थानीय प्रशासन ने भी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।



























