The Duniyadari :सूरजपुर। नगर पालिका सूरजपुर ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलामी में ली गई दुकानों पर बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर ताले जड़ दिए। इस कार्रवाई की ज़द में भाजपा विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह की दुकान भी आई है।

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा पूर्व में इन दुकानों के संचालकों को नोटिस जारी कर 30 दिनों की मोहलत दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 10 से 12 दुकानों पर ताला लगाया गया है। नगर पालिका की बैठक में इस विषय पर प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया।

बताया जा रहा है कि संबंधित दुकानदारों से कई बार किस्त या भुगतान की मांग की गई थी, पर राशि नहीं चुकाने पर अंततः यह कठोर निर्णय लिया गया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं।














