The Duniyadari : रायपुर। जब पूरा देश दीपावली की खुशियों में डूबा है, इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक भावनात्मक ट्वीट राजनीतिक हलचल पैदा कर गया है। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि उन्हें अपने बेटे चैतन्य बघेल, जो इस समय जेल में बंद है, से दीवाली के दिन मिलने की अनुमति नहीं मिली।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, “आज दीवाली है। मुझे अपने बेटे से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई। दो दशक पहले जब मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, तब उन्हें दीवाली पर मिलने की छूट दी गई थी। आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से मेरा बेटा जेल में है, लेकिन मुझसे मिलने की इजाज़त नहीं। बहरहाल, सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
भूपेश बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि ईडी (ED) ने चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। ईडी का दावा है कि इस घोटाले में करीब 2,500 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जिसमें चैतन्य बघेल पर 1,000 करोड़ रुपये के अवैध प्रबंधन का आरोप है। हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।