रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 5 साल में जो काम किया है। उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। आज नतीजा आप सभी के सामने है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है। आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सबका जिक्र है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस चुनौती को स्वीकार किया है, जहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर बहस के लिए चुनौती दी थी। भूपेश बघेल ने कहा कि मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करता हूं। पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है। भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं। मुख्यमंत्री दुर्ग जिले की पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा अर्चना की। बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि भाजपा पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है। दोनों चरण अच्छे होंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ इस बार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।
इसके अलाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदान के बीच छत्तीसगढ़ की जनता से वोट डालने की अपील की है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की गारंटी। हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं।