भोजली उत्सव अच्छी वर्षा, फसल और सुख समृद्धि का प्रतीक: पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

0
75

The duniyadari कोरबा :शहर के विभिन्न स्थानों में आयोजित भोजली उत्सव में वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए। 

रामपुर और पथरीपारा वॉर्ड में आयोजित भव्य भोजली उत्सव में पार्षद नरेंद्र देवांगन ने वार्डवासियों के साथ पूजन अर्चना की।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा यू ही नहीं कहा जाता. यहां की तीज-त्यौहार और परम्परा अपने आप में अनूठा है. इस पारम्परिक त्यौहार में से एक भोजली का त्यौहार भी है।
इस दौरान एक दूसरे को सखी बना कर आजीवन मित्रता निभाने का संकल्प लिए जाने की अनूठी परंपरा है। उन्होंने कहा की भोजली के उपज से आने वाले धान के उपज का आंकलन कर किसान भी खुश दिख रहे हैं। प्रकृति प्रेम और खुशहाली से भोजली तिहार जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़िया पर्व भोजली तिहार रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की भोजली तिहार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस त्यौहार को अच्छी वर्षा, फसल और सुख-समृद्धि की कामना के लिए भी मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रकृति प्रेम और खुशहाली से जुड़ा है।
इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, कोसाबाड़ी मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी , कोशाध्यक्ष चदन सिंह ,पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास , युवा मोर्चा दर्री मण्डल अध्यक्ष मुकुंद सिंह कवंर, संजय मानिकपुरी , नरेंद्र गोस्वामी , पार्षद पुराइन बाई, कृष्णा यादव, भरतलाल सिंह, सीताराम राठौर, हेतराम चंद्रा, गोरेलाल चंद्रा समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।