भोलेनाथ की भक्ति में भावविभोर होगा कोरबा – पार्षद एवं भाजयूमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन करेंगे कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

5

The Duniyadari: कोरबा- श्रावण मास की पावन बेला में भगवान भोलेनाथ की अराधना हेतु कोरबा में एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 28 जुलाई 2025, सोमवार को प्रातः 7 बजे शुरू होगी, जिसका नेतृत्व नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन करेंगे।

इस पुण्य यात्रा की शुरुआत माँ सर्वमंगला मंदिर की पावन धरा से होगी, जहाँ श्रद्धालुजन पहले हसदेव नदी में पवित्र स्नान कर जल भरेंगे। इसके पश्चात माँ सर्वमंगला जी से आशीर्वाद प्राप्त कर नरेंद्र देवांगन अपने सैकड़ों शिव भक्तों साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

जल लेकर यह भव्य श्रद्धा यात्रा रवाना होगी श्री कनकेश्वर नाथ बाबा धाम की ओर, जहाँ भगवान कनकेश्वर नाथ जी को जल अर्पित कर जिले और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की जाएगी।

भक्ति और आस्था से ओतप्रोत यह यात्रा न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि समाज के लिए शुभ ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक भी है। नरेंद्र देवांगन ने सभी शिवभक्तों से आह्वान किया है कि वे “बोल बम” के उद्घोष के साथ इस पावन अवसर में सहभागी बन भगवान् शिव से आशीर्वाद एवं कृपा प्राप्त करें।