भ्रष्टाचार पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार

41

The Duniyadari : रायगढ़ : रिश्वतखोरी में आबकारी अफसर एसीबी के हत्थे चढ़ा

रायगढ़। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) की बिलासपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी को खरसिया स्थित कार्यालय से 50 हजार रुपये की रकम स्वीकार करते हुए पकड़ा गया।

मामला कैसे शुरू हुआ

धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने 20 अगस्त को एसीबी में शिकायत की थी। उसका कहना था कि 19 अगस्त को उपनिरीक्षक नारंग पंडरी महुआ गांव स्थित उसके घर आया और अवैध शराब बनाने का आरोप लगाया। इस दौरान उसने कड़ी कार्रवाई से बचाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी।

जाल बिछाकर गिरफ्तारी

शिकायत की तस्दीक के बाद एसीबी ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया। 30 अगस्त को शिकायतकर्ता रकम लेकर खरसिया कार्यालय पहुंचा। जैसे ही आरोपी ने नोट लिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और नकदी जब्त कर ली।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अधिकारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।

एसीबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की इस मुहिम को और तेज किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद आबकारी महकमे में खलबली मच गई है।