मंत्री का भतीजा हूं, जो उखाड़ना है… उखाड़ लो”, डीजे बजाने से रोकने पहुंचे पुलिसवालों से युवक की बदतमीजी देंखे VIDEO

0
558

न्यूज डेस्क। नेताओं के रिश्तेदारों के धौंस को तो आपने कई बार देखा होगा। ये भी सुना होगा कि चाचा हमारे विधायक हैं। पुलिस के सामने अक्सर नेताओं, मंत्रियों के रिश्तेदारों के पास धमकाने का सबसे बड़ा यही हथियार होता है। इसी तरह का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को मंत्री का भतीजा बताते हुए पुलिस वालों को नौकर कहता है और अपशब्द बोलता है।

“हम सरकार हैं और तुम नौकर”: ‘सरकार हमारी है और हम ही सरकार हैं। ये महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बैठा है। आप बुलाइए, टीआई कौन है यहां। हां बुलाइए। शासन हम है, तुम नौकर हो हमारे। कह देना पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा है यहां, जो उखाड़ना है उखाड़ लो।।’ खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताकर एक युवक ने डीजे बंद करवाने पहुंचे पुलिस वालों को कुछ इस अंदाज में धमकाया कि पुलिस वहां से लौट गई।

 

माहौल देखकर वापस लौट गये पुलिस वाले: दरअसल मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान देर रात तक डीजे बजता रहा। जिसे बंद कराने पहुंची पुलिस को उदयराज सिंह नाम के युवक ने धमकाया, बदतमीजी की, अपशब्द बोला और फिर खुद को पंचायत मंत्री का भतीजा बताया। धमकी या माहौल देखकर पुलिस वाले वहां से लौट तो गए लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।