रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों-चोर गिरोह सक्रिय हैं। चोरी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। कई अंतर्राज्यीय गिरोह भी सक्रिय है । ये गिरोह अन्य राज्यों से आकर मकान किराए में लेकर रहते है और चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एवं आस-पास के जिÞलों में चोरी की कई घटनाएं हुई है जिसमें इसी तरह के गिरोह शामिल है। ये गिरोह फेरी लगाने का काम कर घरों की रेकी करते थे। इनके पास नकली आधार कार्ड भी होते है, जिसके सहारे खुद को लोकल बताकर आसानी से मकान किराए में ले लेते है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
ऐसी घटनाओं को रोकने एवं स्वयं इस तरह की घटनाओं का शिकार होने से बचने के लिए मकान मालिकों को अपने किरायेदार की जानकारी अपने समीप के थाने में देना होगा ।
रायपुर एडिशनल एसपी क्राइम पीतांबर पटेल ने बताया कि मकान मालिक अपने किरायेदार की जानकारी सिटीजन पोर्टल घर बैठे आॅनलाइन अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें थाना आने की आवश्यकता नहीं है और यदि कोई मकान मालिक आपराधिक व्यक्तियों को अपने मकान में पनाह देता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।