मतदान के लिए विदेशों से आए नए वोटर, कोई आयरलैंड से आया तो कोई अमेरिका-स्पेन से

237

न्यूज डेस्क। मध्यप्रदेश की नई सरकार की इबारत लिखने के लिए प्रदेश की तीन चौथाई आबादी ने वोट डाले। कई युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। विदेश से आकर मतदान का कर्तव्य निभाया है। कोई आयरलैंड से पहुंचा तो कोई अमेरिका से आया।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुछ मतदाता जो 1957 से वोट डाल रहे थे। वहीं, कुछ आज पहली बार लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना योगदान देने के लिए गए थे। पहली बार वोट डालने का कुछ मतदाताओं में उत्साह था, खुशी भी हो रही थी कि वे आज वोट देने के काबिल हुए। 1952 में चुनाव आयोग को लोगों को समझाना पड़ा था कि वोट कैसे देना है। अलग पार्टियों के चुनाव चिन्हों की पेटियां रखवाई गईं ताकि लोग जाकर यथास्थान पर वोट दे सकें। जाहिर है उस समय देश में साक्षरता का अभाव था। आज के युवा जो पहली बार वोट देने गए, उन्हें पहली बार वोट देने की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। बल्कि वे इतने समझदार थे कि पहली बार में ही उन्होंने वोटिंग मशीन में बटन दबा कर अपने मत का उपयोग किया।

 

ने मतदान करने के बाद आयरलैंड जाने का टिकट करवाया। यह उनका पहला मतदान था। दरअसल, मिहिका वर्मा आयरलैंड में जॉब करती हैं। वे दीपावाली की छुट्टी पर इंदौर आई थीं। अभी चुनाव के दौरान ही उनका वोटर कार्ड भी बन कर घर आ गया। उन्होंने सोचा कि पहली बार वोटिंग लिस्ट में नाम आना और वोट देने का भी समय है तो उन्होंने आयरलैंड जाने का अपना टिकट मतदान के बाद का करवाया और वोटिंग कर जाने की योजना बनाई। मिहिका ने बताया कि मुझे वोट देने का उत्साह था और खुशी भी कि मैंने वोट दिया। यह मेरा पहला वोट देने का अवसर था। अब मैं आयरलैंड में अपने मित्रों को बता सकती हूं कि मैंने पहली बार वोट दिया और उंगली पर इंक का मार्क बता सकती हूं। यह एक अलग खुशी का पल रहेगा। मिहिका ने अपना पहला वोट सराफा विद्या निकेतन स्थित मतदान केंद्र पर दिया।

वहीं इंदौर के जी 22 एमआईजी निवासी तीन भाई बहन भी विदेश से आए। हालांकि ये तीनों दिवाली मनाने के लिए इंदौर आए थे पर वोटिंग करने के बाद ही इंदौर से जाएंगे। अर्जुन केलिफोर्निया अमेरिका, साक्षी और राघव स्पेन से आए थे।

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए योजना क्रमांक 74 में एक मतदान केंद्र पर उत्कर्ष, साहिल और आरुषि जो आज पहली बार अपना वोट देने आए थे। इनमें वोटिंग को लेकर गजब उत्साह था। ये तीनों सुबह सात बजकर 20 मिनट पर ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। फिर अपना वोट डालकर मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट पर व्यस्त हो गए। बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें बहुत प्रसन्नता थी पहली बार वोट देने को लेकर, आज यह भी कार्य कर दिया। अब अगली बार वोट देंगे। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे ये विद्यार्थी हैं।