The Duniyadari: यूपी के गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज इलाके में शनिवार को एक लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. लड़के ने फेसबुक लाइव के दौरान जहर खा लिया. बेहोसी की हालत में परिवाल वाले उसे गोरखनाथ इलाके के एक प्राईवेट अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अंकुर द्विवेदी बताया जा रहा है. वो 19 साल का था.
ग्रमीणों ने बताया कि कैंपियरगंज क्षेत्र के खजुरगांवा निवासी रमेश द्विवेदी का बेटा अंकुर शनिवार को दोपहर में घर के पास स्थित अलेनाबाद बाग में बैठा था. यहीं से वो दोपहर तीन बजे फेसबुक पर लाइव हुआ. इस दौरान उसने अपने हाथ में तीन पेज का सुसाइड नोट भी पकड़ रखा था.
खाई जहर की पांच गोलियां
फेसबुक लाइव के दौरान उसने नोट पढ़कर कहा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना. मैं अब आगे और नहीं चल पाउंगा. मेरी जिंदगी बस यहीं तक थी. उसने अपने सभी रिश्तेदारों और पटीदारों का नाम लेकर भी माफी मांगी. फिर उसने अपनी जेब से जहर का डिब्बा निकालकर उसमें से एक के बाद एक पांच गोलियां खा ली.
बोला- परिवार दोषी नहीं
आखिर में अंकुर ने कहा कि वो अपनी मर्जी से जहर खा रहा है. इसमें उसका परिवार दोषी नहीं है. मेरे जाने के बाद उनको परेशान न किया जाए. कुछ लोगों ने उसको फोन कर रोकने की कोशिश भी की. इसी बीच किसी ने उसके परिजनों को उसके आत्महत्या करने की जानकारी दी. परिवार वाले जानकारी पाकर बाग में भागे, लेकिन जब वो पहुंचे तो उन्होंने अंकुर को बेहोस पाया. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
ग्रामिणों ने बताया कि अंकुर जिद्दी किस्म का लड़का था. वो बात-बात गुस्सा और नाराज हो जाता था. हो सकता है घर में उसको किसी से डांट पड़ी हो, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया. ग्रामिणों ने बताया कि अंकुर के पिता का गिट्टी बालू की सप्लाई करने का काम है. वहीं कैंपियरगंज पुलिस ने कहा कि उन्हें किसी ने लड़के के आत्महत्या करने की जानकारी दी. मामले की जांच की जा रही है.