The Duniyadari: दंतेवाड़ा- मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में प्रशासनिक एवं चिकित्सा व्यवस्था और मरीजों के सुविधाओं में कसावट लाने के लिए जिला प्रशासन की मुस्तैद कार्यवाहियां जारी है। उल्लेखनीय है कि इस क्रम में जिला चिकित्सालय में नये ओपीडी कक्ष का उन्नयन, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग, नेत्र परीक्षण वार्ड का निर्माण, जन औषधीय केन्द्र का संचालन, रिसेप्शन कक्ष, गायनाकोलॉजिस्ट वार्ड, हर्बल गार्डन का निर्माण जैसे अन्य विभिन्न निर्माण कार्यो को नया रूप दिया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक मुआयना किया गया।
इस दौरान उन्होंने यहां प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी कक्ष, निर्माणाधीन नेत्र परीक्षण वार्ड, वीआईपी कक्ष, 6 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नाली निर्माण, का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में हो रहे सभी निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में फिर चाहे वह फिर मरीजों को दी जाने वाली उपचार सुविधा हो, अथवा दवाईयों की उपलब्धता हो अथवा प्रशासनिक प्रबंधन हो, इसमें किसी का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की ढील अथवा कोताही के लिए जिम्मेदारी तय होगी।
इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के प्रसाधन कक्षों का निरीक्षण करते हुए निरन्तर साफ सफाई करने तथा कमजोर दरवाजों और खिड़कियों को भी बदलने को कहा। इस निरीक्षण में उन्होंने चिकित्सकों से आपातकालीन दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय राम टेके सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर सहित अन्य चिकित्सक, कर्मचारी उपस्थित थे।