मशहूर साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश, लव लाइफ बनी वजह, पढ़े पूरी खबर

340

चेन्नई : South Actress Deepa Suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस की अपार्टमेंट में लाश मिलने से हडकंप मच गया है. इंडस्ट्री की उभरती एक्ट्रेस पौलीन जेसिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, एक्ट्रेस दीपा (29) नाम से फेमस थीं. वह चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में अकेले रहती थीं. वह फिल्मों में कुछ छोटे-छोटे रोल से ही फेमस हो गई थीं. एक्ट्रेस तमिल फिल्म ‘वैथा’ में नायिका के रूप में नजर आई थीं. जानकारी के अनुसार उनकी लव लाइफ में दिक्कतें चल रही थीं.
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की लव लाइफ में काफी सारी समस्या चल रही थी. जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

तमिल की सुपरहिट फिल्म में आ चुकी हैं नजर

 

दीपा तमिल एक्ट्रेस हैं जो इसी साल रिलीज हुई फिल्म वैधा में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ प्रेमा महेंद्र लीड रोल में थे, जो कम्यूनिस्ट पार्टी के सीनियर लीडर सी. महेंद्र के बेटे हैं. इसके अलावा दीपा तमिल की सुरपहिट थ्रिलर फिल्म थुप्परिवलन में भी एक छोटे से रोल में नजर आ चुकी हैं. इस साल रिलीज हुई फिल्म वैधा के बाद दीपा के पास कई फिल्मों के ऑफर थे.

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘मैं एक व्यक्ति के साथ प्यार में थी. लेकिन उसके साथ रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए मैं इस दुनिया को छोड़ कर जा रही हूं. मेरे आत्महत्या की वजह कोई नहीं है. फ़िलहाल पुलिस इस नोट के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है.