महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल 4 सितंबर को… प्रदेश भर के दिग्गज माननीयों का रहेगा जमवाड़ा….

167

कोरबा। छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों के कांग्रेस नेताओं का 4 सितंबर को दिल्ली में जमावड़ा होगा। महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केन्द्र सरकार महंगाई रोकने में विफल है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में केन्द्र सरकार लगी हुई है। महंगाई के बोझ तले दब रही जनता को राहत देने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली चलकर महारैली को सफल बनाने की अपील की गई है। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ के हर जिले से दिल्ली जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची बन रही है। यहां बताना होगा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर लगातार आवाज बुलंद कर रही है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कांग्रेस आम बाजार में पहुंचकर हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रही है।