महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की जांच कर बेहतर क्रियान्वयन करें: कलेक्टर

0
11

The Duniyadari:जगदलपुर- कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों का वास्तविक जांच कर योजना का बेहतर क्रियान्वयन करे। साथ ही योजना के हितग्राहियों की मृत्यु होने पर संबंधित का नाम कटवाने की कार्यवाही कर पंजी संधारित करें। जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का नियमित उठाव के लिए अवकाश के दिनों में भी हमालों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किए।

कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के लिए की जा रही डाटा का एंट्री कार्य की समीक्षा की और डाटा को ग्राम पंचायतवार जानकारी के आधार पर अपडेट करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्योग, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग दूरसंचार, क्रेडा तथा ऊर्जा विभाग के योजनाओं को सेचुरेशन करने कहा। कलेक्टर ने सातों ब्लॉक के एक-एक गांव को चिंहाकित कर सेचुरेशन के लिए 27 दिसंबर से शिविर आयोजित कर योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति हेतु प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और योजना के लंबित निर्माण कार्यो वालों गावों में शिविर कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनपदवार आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण हेतु जिला पंचायत के अधिकारियों को फील्ड पर जाने कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों के कार्यों की प्रगति, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सेग्रीगेशन शेड, नाडेप टैंक, वर्मी टैंक एवं सोकपिट निर्माण कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने बैंक लिग्केज प्रोग्रेस की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को बैंक को जाकर ऋण सुविधा को बढ़ाने तथा प्रकरणों के निराकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। वहीं ऋण सुविधा के प्रकरण में आवश्यक सहयोग नहीं करने वाले बैंकर्स के खिलाफ कार्यवाही किये जाने कहा।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिसंबर एवं जनवरी माह के भंडारण समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था में बारदाने की उपलब्धता के संबंध में संज्ञान लेते हुए खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव जल्द करवाने कहा।

उन्होंने टीओ कटवाने की स्थिति और खरीदी केंद्रों में धान जाम की स्थिति का भी समीक्षा किए। अवकाश के दिनों में भी लोडिंग करवाने हेतु हमालों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस बारदाना संकलन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी पीडीएस दुकानों में बारदाना की उपलब्धता की जांच पटवारी से करवाकर जानकारी देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के कार्यो में पशुधन विकास एवं मत्स्यपालन विभाग के द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर किए। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नवीन पंजीयन और रबी वर्ष 2024-25 के तहत किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य पूर्ति पर काम करने निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति मे नागरिकों को मोबलाइज करने के निर्देश दिए और आयुष्मान कार्ड धारकों की मृत्यु होने पर कार्ड को निरस्त करवाने की कार्यवाही करने कहा। उन्होने एचआरपी स्टेटस की स्थिति, सिकलसेल रिर्पोट, एनआरसी रिपोर्ट, सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार और टीबी नियंत्रण की स्थिति और स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के विकास कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिरायु योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच करवानें कहा। इसके अलावा नक्सल प्रभावितों को केंद्र-राज्य की योजनाओं का सेचुरेशन की स्थिति की समीक्षा किए। जल जीवन मिशन के कार्यो की विद्युत कनेक्शन की स्थिति, हर घर जल की कार्यों एवं जल जीवन मिशन फेस-2 में क्रेडा के कार्यों की प्रगति का समीक्षा किए।

कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने वाले बैचों को एमसीसी से पहले प्रारंभ करने के निर्देश दिए। समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।