The Duniyadari: बिहार के मुजफ्फरपुर में जेडीयू नेता के घर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर जेवरात और कैश लूट ले गए. बदमाशों ने गन पॉइंट पर महिला को लेकर घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, जदयू नेता कुंभ नहाने के लिए गए हुए थे. मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन की है.
मुजफ्फरपुर में सत्ता पक्ष के नेता भी अब सुरक्षित नहीं है. अपराधी नेता को भी निशाना बना रहे है. मुजफ्फरपुर के खबरा में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व सरपंच और जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर से लाखों रुपए के सोने के गहने और नकदी लूट ली. बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने घर में अकेली महिला को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया.
महिला से खुलवाई अलमारी
बदमाशों ने महिला से अलमारी, पेटी बक्सा खुलवाकर सारे सामान को बिखेर दिया. अलमीरा में रखे गहने और नगद रुपए निकाल लिए. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस समय जदयू नेता अपने पुत्र के साथ प्रयागराज में थे.
घटना के समय कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी लगी थी, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से निकल गए. घर में मौजूद महिला ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम कुछ अज्ञात लोग पूर्व सरपंच के बारे में पूछताछ कर रहे थे. जब पता चला कि वे प्रयागराज स्नान के लिए गए हैं तो रात में बदमाशों ने घर पर हमला बोल दिया. दीवार पर सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया. इसके बाद जदयू नेता की पत्नी को पिस्टल सटाकर वारदात को अंजाम दिया.
कुंभ नहाने गए थे जेडीयू नेता
घटना संबंध में जदयू जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा ने बताया कि वे अपनी बड़ी बहन और बेटे के साथ महाकुंभ गए थे. घर पर उनकी पत्नी अकेली थीं. इसका फायदा उठाकर 6 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और फिर पत्नी को धमकाया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे गहने और नकदी लूट ले गए. रमेश ओझा ने कहा कि हीरे की अंगूठी, कान का झुमका, पायल और तीन हजार कैश अपराधी ले गए.
रमेश कुमार ओझा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता पूरी की और चली गई. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि परिवार और मैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2012 में उनके घर से लाखों रुपए की चोरी हुई थी. अब तक उस मामले में कार्रवाई नहीं हुई.