महाकुंभ नगर के सेक्टर-4 में एक बाड़े में लगी आग, एक बुजुर्ग घायल, कोई जनहानि नहीं

0
15

The Duniyadari: महाकुंभ नगर के सेक्टर-4 में एक स्वच्छता कॉलोनी में स्थित एक बाड़े में गुरुवार देर रात आग लग गई. अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे एम्बुलेंस में तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा गया. रात करीब 11:30 बजे कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग की वजह के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ड्यूटी पर मौजूद फायर ब्रिगे़ड के एक कर्मी ने आधी रात के करीब बताया कि शास्त्री ब्रिज के पास एक बाड़े में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. जिस वृद्ध को बचाया गया, उसकी नाक पर चोट के निशान था और उसका एक हाथ भी झुलसा हुआ था. न्यूज एजेंसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वह सदमे की स्थिति में दिखे.

स्वच्छता कॉलोनी में लगी आग

महाकुंभ नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रमोद शर्मा ने कहा कि आग रात करीब 11:30 बजे (महाकुंभ नगर के) सेक्टर 4 में स्थित एक स्वच्छता कॉलोनी में लगी. यह एक ‘छोलदारी’ तम्बू था. चेन्नई के एक आगंतुक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, जो फायर ब्रिगेड वाहनों को वहां ले जाते देख दुर्घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिस बूढ़े व्यक्ति को बचाया गया था, वह बचाए जाने से पहले बाड़े के एक कोने में बैठकर रो रहा था.

महाकुंभ प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर होता है. शास्त्री पुल गंगा नदी पर स्थित है. 12 साल में एक बार होने वाला धार्मिक आयोजन 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को शुरू हुआ और इसमें नागा साधुओं के भव्य जुलूस और तीन ‘अमृत स्नान’ हुए. इसका समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम शुभ स्नान के साथ हुआ. महाकुंभ मेले के दौरान 66 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई.