The Duniyadari: सोशल मीडिया पर कई सारे इंफ्लूएंसर हैं, जिन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल, जो कि इंफ्लूएंसर होने के साथ ही साथ मोटिवेशनल स्पीकर, एंटरप्रेन्योर, मॉडल भी है. साथ ही तान्या अक्सर कई सारे लोगों की मदद भी करती नजर आती हैं. इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मचे भगदड़ के दौरान तान्या ने अपनी टीम के साथ मिलकर कई लोगों की जान बचाई थी, जिसके बाद से वो काफी चर्चा में हैं.
तान्या मित्तल सोशल मीडिया का काफी फेमस चेहरा हैं. उन्होंने अपनी पहचान बनाने के साथ ही साथ 400 से भी ज्यादा अवॉर्ड हासिल किए हैं. इन्हीं में से एक खिताब मिस एशिया टूरिज्म का भी है, जो उन्हें साल 2018 में मिला था. सोशल मीडिया पर्सनैलिटी होने के साथ ही साथ तान्या खुद का बिजनेस भी चलाती हैं. कमाल की बात ये है कि उन्होंने अपना ये बिजनेस केवल 500 रुपए में ही शुरू किया था, जोकि आज करोड़ों का है.
सोशल मीडिया पर कई सारे इंफ्लूएंसर हैं, जिन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल, जो कि इंफ्लूएंसर होने के साथ ही साथ मोटिवेशनल स्पीकर, एंटरप्रेन्योर, मॉडल भी है. साथ ही तान्या अक्सर कई सारे लोगों की मदद भी करती नजर आती हैं. इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मचे भगदड़ के दौरान तान्या ने अपनी टीम के साथ मिलकर कई लोगों की जान बचाई थी, जिसके बाद से वो काफी चर्चा में हैं.
महाकुंभ में भगदड़ को देखा
तान्या यूपी-एमपी टूरिज्म की प्रमोटर हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए प्रयागराज में झूंसी इलाके में हुई भगदड़ के बारे में वीडियो शेयर किया था. भगदड़ की बात करते हुए तान्या तो रोते हुए भी देखा गया था, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सामने 30-40 लाशें देखी हैं. तान्या की बात की जाए, तो वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से हुई है, वो आर्किटेक्ट की स्टूडेंट रही हैं.