महाशिवरात्रि 2026: काशी विश्वनाथ मंदिर में 15–16 फरवरी को ऑनलाइन पूजा बुकिंग बंद, पुरानी बुकिंग भी निरस्त

9

The Duniyadari : वाराणसी। महाशिवरात्रि 2026 को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इसी क्रम में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ऑनलाइन पूजा बुकिंग पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। प्रशासन के अनुसार 15 और 16 फरवरी को किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पूजा बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। इन तिथियों के लिए पहले से की गई बुकिंग भी स्वतः निरस्त मानी जाएगी।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जिन भक्तों का भुगतान पहले ही हो चुका है, वे पुनः भुगतान न करें। भुगतान से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे का इंतजार करने की सलाह दी गई है। यदि इसके बाद भी समस्या बनी रहती है, तो श्रद्धालु हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर 6393131608 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंगला आरती बुकिंग के लिए किसी प्रकार की वेटिंग लिस्ट की व्यवस्था नहीं है। यदि बुकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा और किसी भी स्थिति में राशि स्वतः वापस कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेला प्रारंभ हो चुका है, जहां त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त वाराणसी भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बढ़ती भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी और आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।