महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया

27

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया।

सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है।

ये है पूरा मामला…

राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके में आज ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। महिला के शव को सरस्वती नगर थाना पुलिस ने छत विचहत अवस्था में कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद शव को चीरघर भिजवा दिया।

मामले में जानकारी देते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर को उन्हें सूचना मिली कि एक महिला का शव रेलवे पटरी पर कई टुकड़ों में कटा हुआ पड़ा है। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा किया और महिला की शिनाख्त में जुट गई।