महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार

10

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और पैसे वसूली के गंभीर मामले में आरोपी संतोष कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर त्वरित रूप से की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 23 अप्रैल 2025 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी संतोष कुमार तिवारी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर 10 अगस्त 2023 को उसके निवास स्थान पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह लगातार फोन कर शादी का दबाव बनाता रहा और संबंध बनाने के लिए धमकी देता रहा।

मना करने पर उसने पोस्टर छापकर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता से तीन लाख रुपए, उसकी मां से अस्सी हजार रुपए और भाई से दस हजार रुपए डराकर और धमकाकर ले लिए।

इस शिकायत पर कबीर नगर थाने में अपराध क्रमांक 64/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(N), 384, 323, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने आरोपी का पता लगाकर घेराबंदी की और उसे रायपुर के राठौर गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

आरोपी की पहचान संतोष कुमार तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी, उम्र 38 वर्ष, निवासी मिश्रपुर थाना लीलापुर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में राठौर चौक, आजाद चौक थाना क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।