महिला टीचर्स के सामने होती रही छात्रों के बीच मारपीट, वायरल वीडियो देख भड़क उठे लोग

268

न्यूज डेस्क । दिल्ली से सटे नॉएडा स्थिति एमिटी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में छात्रों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। कुछ लोग छात्रों को छुड़ाने की कोशिश भी करते हैं, वहां मौजूद महिला शिक्षिकाएं भी रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और एक छात्र की जमकर पिटाई की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

टीचर के सामने जमकर हुई मारपीट
एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। छात्रों ने सारी सीमाएं पार करते हुए महिला शिक्षिकाओं के सामने खूब गाली गलौज की। टीचर्स ने छात्रों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जो वायरल हो रहा है। तमाम लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और एमिटी यूनिवर्सिटी पर सवाल उठा रहे हैं।

वायरल वीडियो देख भड़के लोग
@ShobhnaYadava यूजर ने लिखा कि पहलवानों का अखाड़ा नहीं, यह नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी है। फ़ीस इतनी कि आप सुनकर सोच में पड़ जाये और व्यवस्था ऐसी कि 1990 के सरकारी कॉलेज को भी शर्म आजाए। @sudhirkmr6931 यूजर ने लिखा कि हाई प्रोफाइल परिवार के बच्चे इस तरह करते हैं शिक्षकों का सम्मान। नोएडा की नामी व बहु चर्चित एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों में झगड़ा, टीचरों के सामने गंदी गंदी गाली और मारपीट कर रहे, महिला टीचर बेबस खड़ी हैं।