The Duniyadari : कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम बांगाबारी में बीते दो दिनों से बना तनाव आखिरकार एक वीडियो कॉल के बाद काफी हद तक स्पष्ट हो गया। गांव की एक महिला पर दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची को बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि, बाद में सामने आई जानकारी ने पूरे घटनाक्रम को अलग ही मोड़ दे दिया।

दुधावा चौकी क्षेत्र के बांगाबारी गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि गांव की ही महिला जयबत्ती ने दो महिलाओं और एक छोटी बच्ची को राजस्थान में बेच दिया है। इस संदेह के चलते गांव में बैठक बुलाई गई, जहां कथित स्वीकारोक्ति से जुड़ा एक पत्र और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा और मीडिया तक भी पहुंच गया।
शाम होते-होते पुलिस को अहम सुराग मिला। जिस महिला को बेचे जाने का आरोप लगाया जा रहा था, उसने खुद पुलिस से संपर्क किया। वीडियो कॉल के जरिए बातचीत में महिला ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के मंदसौर में है और अपनी इच्छा से वहां के निवासी रमेश गुर्जर से विवाह कर चुकी है। महिला ने स्पष्ट किया कि वह किसी दबाव या लालच में नहीं गई थी और उसके साथ उसकी तीन साल की बच्ची भी सुरक्षित है। उसने जयबत्ती पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया।
इधर, जयबत्ती ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव की बैठक के दौरान उससे जबरन 25 हजार रुपये वसूले गए। इस शिकायत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने समझाइश देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो कॉल के जरिए महिला और उसकी बच्ची की स्थिति की पुष्टि हो चुकी है और दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। महिला ने अपने स्वेच्छा से गांव छोड़ने की बात कही है। वहीं, दूसरी महिला के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में भी स्थिति साफ हो जाएगी।














