महिला बिजली इंजीनियर से उपभोक्ता ने किया अशोभनीय व्यवहार, मामला दर्ज…

19

The Duniyadari: जांजगीर-चांपा- ग्राम पिसीद में बिजली कंपनी की एक महिला इंजीनियर के साथ एक उपभोक्ता ने अशोभनीय व्यवहार करते हुए 200-200 रुपये की नोटों की गड्डी महिला इंजीनियर के मुंह पर फेक दिया इसके साथ ही उसने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की भी किया और उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उपभोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए मड़वा विद्युत वितरण केंद्र की कनिष्ठ अभियंता ज्योति कंवर पहुंची हुई थी। ज्योति कंवर अपनी टीम के साथ गांव में उपभोक्ता मनोज साहू के घर बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंचीं क्योंकि मनोज पर करीब एक लाख रुपये का बिल बकाया है।

जब उनसे भुगतान करने को कहा गया, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देने पर उग्र हो गए। मनोज ने महिला अधिकारी से कहा कि किसी में हिम्मत नहीं जो मेरा कनेक्शन काट सके। अगर किसी ने मुझे छुआ, तो यहीं काट दूंगा। इसके बाद उन्होंने 200-200 रुपये की नोटों की गड्डी महिला इंजीनियर के मुंह पर फेक दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। ज्योति कंवर जब मोबाइल से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देने लगी, तो मनोज ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। महिला इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने यह भी बताया कि मनोज ने उनके आदिवासी होने को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, हालांकि यह हिस्सा वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हुआ है। इस घटना के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

संघ के महामंत्री प्रमोद कुरे ने कहा कि हम सभी कर्मचारी कंपनी के निर्देश पर अपना काम करते हैं। महिला अधिकारी के साथ की गई बदसलूकी निंदनीय है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। महिला इंजीनियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर रही है।