महिला शिक्षिका ने हिंदू धर्म छोड़कर अपनाया इस्लाम धर्म और मुस्लिम युवक से किया निकाह

19

The Duniyadari: गौरेला में हिंदू संगठनों ने नगर बंद किया। वजह थी एक हिंदू महिला ने धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली। हालांकि, महिला ने ये अपनी मर्जी से किया है। साथ ही कहा कि, मैंने अपनी मर्जी और बिना किसी दबाव के शादी की है।

यह निकाह जुलाई 2024 को हुआ था। मामला तब सामने आया जब महिला अक्षय तृतीया के दिन मुस्लिम के साथ रहने उसके घर आई। बताया जा रहा है कि, महिला और पुरुष दोनों ही पहले से भी शादीशुदा थे।

दरअसल, यह घटना 30 अप्रैल की है, जब अक्षय तृतीया के दिन शादीशुदा महिला ने गौरेला के रहने वाले शादीशुदा मुस्लिम युवक के घर गई। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से अफेयर था। निकाह से पहले महिला ने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की। बताया जा रहा है कि जुलाई 2024 में ही ये निकाह हो गया था।

सरकारी स्कूल में टीचर है महिला

दरअसल, महिला पति से अलग रहती है। उसके दो बच्चे भी हैं, जिसे वो अपने सास-ससुर के यहां छोड़ आई थी। महिला करीब पांच साल गौरेला आई। यहां वो सेमरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षक थी।

वहीं मुस्लिम युवक भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। लेकिन उसने अपनी पत्नी की दिमागी हालत खराब बताते हुए उसे तलाक दे दिया था। वह गाड़ी मैकेनिक है और उसका गैराज है।

मुस्लिम युवक बच्चे को स्कूल छोड़ने और लेने आता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात महिला टीचर से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई।