The Duniyadari : रायपुर। महिला डीएसपी कल्पना वर्मा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने उनके खिलाफ देशद्रोह सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दी है। संघ का आरोप है कि नक्सल प्रभावित इलाकों से जुड़ी बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां कथित तौर पर लीक की गई हैं।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान सिविल लाइन थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को कथित चैट के स्क्रीनशॉट संलग्न करते हुए आवेदन सौंपा। संघ ने पूरे मामले में तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
ऑपरेशन की गोपनीयता भंग होने का आरोप
संघ द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जिन जानकारियों को साझा किया गया बताया जा रहा है, वे नक्सल विरोधी अभियानों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील सूचनाएं हैं। ऐसी जानकारी का अनधिकृत रूप से सामने आना न केवल सुरक्षा बलों की रणनीति को कमजोर कर सकता है, बल्कि मैदान में तैनात जवानों की जान पर सीधा खतरा पैदा कर सकता है।
संघ का आरोप है कि इस तरह की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
कठोर धाराओं में केस दर्ज करने की मांग
संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने मांग की है कि महिला डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ देशद्रोह, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कड़ी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। संघ ने स्पष्ट किया कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और वहीं विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों और तथ्यों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।















