महुआ डीह में बड़े पैमाने में अवैध शराब निर्माण एवं व्यापार की लगातार मिल रही शिकायत पर आज आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही, 77 लीटर महुआ शराब 2100 किलो महुआ लाहन बरामद, एक आरोपी को भेजा गया जेल

0
137

The Duniyadari: KORBA: महुआ डीह में बड़े पैमाने में अवैध शराब निर्माण एवं व्यापार की लगातार मिल रही शिकायत पर आज आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही, 77 लीटर महुआ शराब 2100 किलो महुआ लाहन बरामद, एक आरोपी को भेजा गया जेल.

लक्ष्मीनारायण बिंझवार विगत 15 वर्षों से महुआडीह के सरपंच हैं । इनके व इनके पूरे परिवार द्वारा अपने घर में ही बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाकर आसपास के गांव में भिलाई बाजार, पाली पढ़निया, धरमपुर, खोडरी रिसदी , छिंदपुर इत्यादि गांव में महुआ शराब पहुंचा कर शराब का व्यापार वृहद स्तर पर किया जा रहा है की शिकायत बार बार लोगों द्वारा वृत्त प्रभारी को की जाती थी। विभिन्न समय पर उक्त गांवो में की गई कार्यवाहियों में भी सुदामा गांगुली , भूरी ईश्वरी देवार , शिवचंद सारथी, मीना श्रीवास, अमृत , अक्तीन केवट के विरुद्ध कार्यवाही करने पर इनके द्वारा महुआ डीह सरपंच व उनके पुत्र द्वारा शराब देना बताया गया था ।

कोरबा कलेक्टर  अजीत वसंत और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

आज  19/12/2024 को ग्राम महुआ डीह में आबकारी संयुक्त टीम ने दबिश दी. कार्यवाही में सरपंच घर पर नहीं मिले। सरपंच के मकान व बाड़ी में बने मिट्टी के अलग अलग कोठी/कमरा जिनमें केवल शराब निर्माण का कार्य किया जाता है की तलाशी में अलग अलग जगहों से जरीकेन व बड़ी प्लास्टिक थैलियों में शराब तथा शराब बनाने को रखे प्लास्टिक की बोरियों में महुआ लाहन बरामद कर उनके पुत्र रविशंकर बिंझवार पिता लक्ष्मीनारायण बिंझवार उम्र 33 को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी की धारा क्रमशः 34(1)(क)(ख)(च),34(2),59(क ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कटघोरा न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया। उक्त समय सरपंच घर पर नहीं मिले। उपरोक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी दीपमाला नागदेव के साथ उप निरीक्षक मुकेश पांडे, , विजिता रानू भगत, और नारायण कंवर , मुख्य आरक्षक संजय गुप्ता सुरेश यादव , आरक्षक संतोष राठौर शिव वैष्णव, शरीफ खान एवं नगर सैनिक दीपिका सिंह का सराहनीय योगदान रहा।