मां ने बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

15

The Duniyadari : दिव्यांग बेटे पर मां ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

राजनांदगांव। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही दिव्यांग बेटे को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक विरेन्द्र साहू शराब की लत और गाली-गलौज की आदत के कारण परिवार को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसी बात से तंग आकर उसकी मां सुहागा बाई ने 22 सितंबर की सुबह घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई और विरेन्द्र को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर झुलसने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित मां को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह बेटे की हरकतों से कई वर्षों से परेशान थी। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।