मां मड़वारानी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, कई घायल – 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

10

The Duniyadari : कोरबा। मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन रविवार को चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया।

यह घटना उरगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम गुमिया से लगभग 30 से 35 श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। पहाड़ी रास्ते पर वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे पिकअप पलट गई। दुर्घटना में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि एक 10 वर्षीय बालक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी फोन पर प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।