मानवता शर्मसार: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला, तड़पता रहा घायल युवक

0
39

कोरबा– मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को SECL कुसमुंडा की विभागीय चिकित्सा टीम एंबुलेंस में लेकर अस्पताल पहुंची. एंबुलेंस में तड़प रहे युवक को उतारने के लिए कोई नहीं पहुंचा. ड्यूटी पर तैनात अस्पताल के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया और खड़े लोग तमाशा देखते रहे.

बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को जब एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक एंबुलेंस में 25 मिनट तक तड़पता रहा. युवक को एंबुलेंस से उतारने के लिए वार्ड बॉय और कोई कर्मचारी नहीं आया.

जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने जब अस्पताल में हंगामा मचाया और कैमरा चलता देख आधे घंटे बाद मरीज को लेने अस्पताल कर्मी लेने पहुंचे. इस लापरवाही के कारण युवक की जान पर खतरा मंडरा रहा था.