The Duniyadari: बेमेतरा। जिले के नवागढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान में रविवार को छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर दुकान से सात पेटी (कुल 48 पौवा) देशी प्लेन मदिरा जब्त की। प्रयोगशाला जांच में पाया गया कि शराब में शेरा की मात्रा सामान्य सीमा से काफी अधिक थी। 50 UP की जगह यह 68.9 UP दर्ज की गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि शराब में मिलावट की जा रही थी।
आबकारी विभाग ने मौके पर मौजूद 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि कर्मचारियों की मिलीभगत से मिलावट कर उपभोक्ताओं की सेहत और कानून दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा था।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मिलावट सुनियोजित तरीके से की जा रही थी, ताकि शराब की मात्रा बढ़ाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सके। उड़नदस्ता टीम ने जब्त शराब को सुरक्षित कर आगे की जांच के लिए लैब भेज दिया है। परिणाम के आधार पर आरोपियों पर और कड़ी धाराएँ जोड़ी जा सकती हैं।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर विभाग लगातार निगरानी रख रहा है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं मिलावटी शराब या अवैध कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना दें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मिलावटी शराब की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन आज की कार्रवाई से उन्हें भरोसा जगा है कि दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की शराब का सेवन गंभीर बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है।
आबकारी विभाग अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की तैयारी में है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने की योजना बना रहा है।