The Duniyadari: रायपुर- राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरी निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिक निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट मिला है।