मुंगेली। वर्ष 2021-22 के दौरान जिले के लोरमी प्रखंड की सेवा सहकारी समिति सुरेठा में धान खरीदी कार्य और पंजीयन कार्य में अनियमितता करने वाले 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व में विकासखंड लोरमी की सेवा सहकारी समिति सुरेठा में वर्ष 2021-22 के दौरान धान खरीद कार्य एवं पंजीयन कार्य में हुई अनियमितता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
निर्देश के अनुपालन में संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार हितेश कुमार श्रीवास ने बताया कि धान खरीद में अनियमितता के आरोप में उपार्जन केंद्र प्रभारी, परिचालक, बारदाना प्रभारी एवं प्रकाश पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।