मुकेश अंबानी ने खरीदी रोल्स रॉयस, महंगी इतनी कि चुकाना पड़ गया रुपए लाख रुपए टैक्स, जानें क्या है कीमत

0
330

मुंबई। भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने 13.14 करोड़ रुपए की लग्जरी रोल्स रॉयस कार खरीदी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अंबानी की खरीदी यह हैचबैक कार ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता रोल्स रॉयस की है। इस कार को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में कंपनी की तरफ से रजिस्टर कराया गया है।

आरटीओ के अधिकारियों की मानें तो रोल्स रॉयस के कलिनन मॉडल वाली यह पेट्रोल कार देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी कारों में से एक है। बताया गया है कि इसे खुद मुकेश अंबानी इस्तेमाल करेंगे। कार के लिए वीआईपी नंबर भी लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि यह नंबर 0001 से खत्म होता है। खास बात यह है कि एक वीआईपी नंबर के लिए लोगों को चार लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन चूंकि चुना गया नंबर मौजूदा सीरीज में उपलब्ध नहीं था। इसलिए इस नंबर के लिए आरटीओ की तरफ से एक नई सीरीज शुरू की गई।

क्यों इतनी महंगी है अंबानी की यह कार

इस कार को रोल्स रॉयस ने सबसे पहले वर्ष 2018 में बाजार में उतारा था। उस समय इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती थी। लेकिन वाहन उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहक की मांग के हिसाब से इस कार में बदलाव किए जाने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है।

जानें कितना चुकाना पड़ा इस कार के लिए टैक्स

रिलायंस ने इस लग्जरी कार के पंजीकरण के लिए एकमुश्त 20 लाख रुपये कर भुगतान किया है। इसका पंजीकरण 30 जनवरी 2037 तक वैध होगा। इसके अलावा सड़क सुरक्षा कर के रूप में भी 40,000 रुपये चुकाए गए हैं।

रोल्स रॉयस का यह वाहन मॉडल कुछ अन्य उद्योगपतियों और बॉलीवुड हस्तियों के पास भी है। उधर रिलायंस कंपनी के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही शामिल हैं। यहां तक कि कंपनी ने अंबानी परिवार के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी एक बीएमडब्ल्यू कार दी गई है।