मुख्यमंत्री बघेल आज पंजाब दौरे पर, पार्टी मीटिंग में चुनावी रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं से करेंगे चर्चा

0
141

चंडीगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे।बघेल यहां कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे पंजाब के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। सीएम चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। दिनभर के प्रोग्राम के बाद सीएम शाम तक छत्तीसगढ़ लौटेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.40 को चंड़ीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद 12.15 वे पंजाब कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेगे। जहां 12.30 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

शाम तक आएंगे रायपुर

इसके बाद 2.45 बजे वे जग्गी रिसॉर्ट जाएंगे। जहां वे पार्टी मीटिंग में शामिल होंगे। बैठक के बाद 3.45 बजे वे जग्गी रिसॉर्ट से निकलेंगे और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 4.45 बजे सीएम छत्तीसगढ़ रवाना होंगे और 6.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले भी सीएम भूपेश का पंजाब दौरा हो चुका है।