0.राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को जिला मुख्यालय कोरबा में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन थियेटर घण्टाघर चौक कोरबा में किया गया। राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए।
इस दौरान संसदीय सचिव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनहितकारी योजनाओं से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से गरीब घर के बच्चे भी अब अंग्रेजी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है। राज्य भर में इसके लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। पहले गरीब घर के बच्चे केवल अंग्रेजी स्कूल के बोर्ड को दूर से देखते थे। अब पसान, पोंडी उपरोड़ा जैसे दूरस्थ इलाके के बच्चे भी आत्मानंद स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
संसदीय सचिव ने कहा की नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी कार्यक्रम में गांवों को सशक्त बनाकर नई पहचान दी है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति, तीज-त्यौहार, परंपराओं को आगे बढ़ाने और उन्हें आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भी सरकार ने योजनाएं बनाई है, कई सार्थक कदम उठाये हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास का नया मॉडल पेश कर रहा हैं। राज्य शासन द्वारा किसानों और सभी वर्ग की लोगों की भलाई के लिए बहुत सारे लाभकारी योजनाएं लागू की गई है। शासकीय योजनाओं से लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है।
0.सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रही शाम, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से देर शाम तक झूमे लोग
राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों के दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्थानीय छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आनंद लेने देर शाम तक लोग झूमते रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा, सुआ, ददरिया आदि की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी गई।
राज्योत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर एवं जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष हरेश कंवर, गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा सहित जिला न्यायधीश डीएल कटकवार, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।